Uttarakhand; देहरादून: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित करने पर मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन का है मामला

Please Share
देहरादून: दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 14/6/2021 को आम आदमी कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के बीजेपी महानगर कार्यालय परेड ग्राउंड पर एकत्र होकर नारेबाजी व भीड़ इकट्ठी की गई, जिसे लॉकडाउन शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ। दून पुलिस का कहना है कि मौके पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को समझाने का उनके द्वारा काफी प्रयास किया किंतु वे नहीं मानें। अधिकांश कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग कोविड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया गया।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड: पंचतत्व में विलीन हुए डॉ. इंदिरा हृदयेश, देखें उनकी अंतिम यात्रा

दून पुलिस द्वारा बताया गया कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से कोविड संक्रमण फैलने की पूर्ण आशंका थी, जिस कारण रविन्द्र आनंद, उमा सिसोदिया, सीमा कश्यप, नवीन किरसाली, डॉ0 शोहेब अंसारी, एडवोकेट विनोद कुमार व अन्य 10-15 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 135/2021 धारा- 188/269/270 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रचलित है।
पुलिस द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत व भारत एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा गाइडलाइन्स का न पालन करने पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Video: आप ने किया बीजेपी महानगर कार्यालय पर रीना गोयल के खिलाफ प्रदर्शन, बीजेपी नेताओं का संपत्तियों पर अवैध कब्जा शर्मनाक, संज्ञान ले सरकार – आप

You May Also Like