बागेश्वर में शहर की सफाई करते-करते बीमार पड़ रहे कर्मी, जानिए मामला..

Please Share

बागेश्वर: नगर पालिका परिषद प्रबंधन की लापरवाही के कारण बागेश्वर के सफाईकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक सफाईकर्मियों को ना तो रेनकोट उपलब्ध कराये गये हैं और ना ही दस्ताने। ऐसे में बारिश में काम करने से कर्मचारी लगातार बीमार पड़ते जा रहे हैं।

सफाई नायक की मानें तो उनके पास 80 से अधिक सफाई कर्मी हैं जिनमें से हर रोज कोई ना कोई कर्मचारी बीमार रहता है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि, इस बारे में पहले ही अधिकारियों को बता दिया गया था लेकिन अभी तक रेनकोट और ग्लब्ज की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

You May Also Like