नरेंद्र सिंह नेगी के गाने को अलग अंदाज में पेश करेंगे ये युवा गायक…

Please Share

कृष्णपाल सिंह रावत

थत्यूड़: गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों को युवा पीढ़ी अलग-अलग नए अंदाज में लेकर आ रही है,जो कि खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस बार जौनपुर के युवा गायक कुलदीप जसवाण नेगी जी के एक गाने को अपने अंदाज में लोगों के बीच लेकर आ रहे हैं। कुलदीप जसवाण उत्तराखण्ड के मशहूर गायक नरेंद्र सिंह नेगी के दिल के बहुत क़रीबी गीत “मेरा औण से” को एक नए अंदाज से पेश करने जा रहे हैं। इस गाने में पंकज भारती ने संगीत दिया है। बता दें कि जौनपुर के युवा गायक कुलदीप जसवाण इन दिनों अपने गढ़वाली गीतों से लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। कुलदीप ने अपने पहले ही  गीत स्याली शर्मिला  से पुरे जौनपुर, जौनसार में धमाल मचाया था। उनके इस गाने को गढ़वाल ही नहीं बल्कि  कुमाऊं में भी लोगों ने खूब पसंद किया। एक बार फिर कुलदीप ने अपने चुटीले अंदाज में इस बार कुछ नया करने का मन बना लिया है। कुलदीप जसवाण ने बताया की उनके द्वारा उत्तराखंड के उन गीतों को एक नए अंदाज मे पेश किया जायेगा जिनको लोग भूल चुके हैं। उन्होंने कहा की उनका अगला गीत नरेंद्र सिंह नेगी के गीत “मेरा औण से” को एक नए अंदाज रिमिक्स व फोक के साथ  लेकर आ रहे हैं। कुलदीप ने  बताया कि वो अपने इस गीत को माही जौनपुर फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर बहुत जल्द रिलीज़ करने जा रहे हैं।

बता दें  कि कुलदीप जौनपुर ब्लॉक के बंगसील गांव के निवासी हैं और फिलहाल वह देहरादून से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। कुलदीप ने अपने संगीत जगत की शुरुवात हिंदी गीतों से की थी लेकिन अब वह सिर्फ और सिर्फ उत्तराखण्डी फोक को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

You May Also Like