ऑल वेदर रोड निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर गढवाल आयुक्त का फूटा गुस्सा

Please Share

रुद्रप्रयाग: गौरीकुण्ड राजमार्ग पर ऑल वेदर सडक निर्माण कार्यों में हो रही लेट-लतीफी पर गढवाल आयुक्त दलीप जावलकर ने रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक मार्ग का निरीक्षण किया और स्वीकारा कि मार्ग पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निमार्ण कार्यों में देरी की जा रही है। कमिश्नर ने शख्त निर्देश दिये कि, तय समय तक कार्यों को पूरा कर लिया जाय, जिससे यात्रा के दौरान आवागमन मे कोई भी दिक्कतें ना हो।

कमिश्नर के दौरे के दौरान बडी बात यह रही कि ना तो राजमार्ग विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ थे और ना ही सूचना विभाग को इसकी भनक लग पायी। जिसके चलते स्थलीय निरीक्षण में कई खामियां देखने को मिली। आयुक्त ने बेलनी पुल से गौरीकुण्ड मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया और पूर्व जानकारी के बावजूद भी अधिकारियों के मौके पर ना होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने खुद स्वीकारा कि टिहरी जनपद में कार्य की प्रगति बहुत अच्छी है लेकिन, रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ मार्ग छोडकर गौरीकुण्ड राजमार्ग पर काफी कमियां हैं। जिस पर आयुक्त ने अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी ऐजेन्सियों को 31 मार्च तक कटिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये जा चुके हैं और यात्रा के दौरान पूरे सडक मार्ग आवागमन के लिए  सुलभ करने को कहा गया है।

You May Also Like

Leave a Reply