उत्तराखंड: बेखैफ चोर, भगवान के घर में भी किया हाथ साफ़

Please Share

चमोली: चमोली के मैखूरा में स्थित चंडीका देवी मंदिर में चोरों ने बीती रात में मंदिर से 5 मूर्तियां और चांदी के 5 छत्र सहित दानपात्र तक उड़ा ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस और नयाब तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

चोरी के बाद पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी कर मंदिर का सारा सामान लेकर फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया नयाब तहसीलदार मानवेंद्र बर्थवाव ने बताया कि जैसे ही मुझे सूचना मिली मैं सुबह निरीक्षण के दौरान ग्राम में पहुंचा तो पता चला कि मंदिर से चोरों ने अष्ट धातु की पांच मूर्तियां चांदी के आधा दर्जन 5 छत्र चोरी किये हैं। इस दौरान हेलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए नया तहसीलदार मानवेंद्र बर्थवाल ने बताया की मंदिर थोड़ा ग्राम से दूर सुनसान जगह पर है और चोरी के समय मंदिर के आसपास कोई नहीं था और इसी का फायदा उठा कर चोरों ने लूट को अंजाम दिया।

You May Also Like