Uttarakhand: कांग्रेस ने पांच लोगों को छह साल के लिए किया निष्कासित, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा समेत यह लोग हुए निष्कासित

Please Share
देहरादून: उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर व विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले पांच लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया है। कांग्रेस संगठन महासचिव मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा, प्रदेश सचिव अंकुर रौथाण, प्रदेश सचिव राजीव कंडारी, पूर्व प्रत्याशी ठाकुर गजेंद्र सिंह पंवार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी से मिले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, बने राज्य के ब्रांड एंबेसडर

मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है। इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए।

You May Also Like