मसूरी (Mussoorie): उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कम समय रह गया है और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मसूरी में भी कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने जनसंपर्क किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद करते हुए गोदावरी थापली ने कहा कि इस समय जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और लगातार उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।
गोदावरी थापली ने कहा कि भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी जनसंपर्क किया जा रहा है और घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और मसूरी विधानसभा से इसकी शुरुआत हो गई है।