पुलवामा हमला: सिद्धू को भारी पड़ी पाक पर नरमी, कपिल शर्मा शो से आउट

Please Share

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर कर दिया गया है। दरअसल सिद्धू के बयान पर लोग उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर किए जाने की मांग कर रहे थे। इन लोगों का कहना था कि वे अब ‘द कपिल शर्मा शो’ तभी देखेंगे, जब सिद्धू को उससे बाहर कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस शो में अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर कहा था, ”कुछ लोगों की करतूतों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?” इसके साथ ही सिद्धू ने कहा था, ”मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है। मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं। किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है। मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार है।”

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में सीआरपीएफ के कई जवान घायल भी हुए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने इस हमले को अंजाम दिया।

You May Also Like