देहरादून जनपद में मिला एक कोविड-19 ओमिक्रॉन (Omicron) मरीज़, लिए गये यह अहम फैसले

Please Share
देहरादून: देहरादून जनपद में ऑमिकॉन वायरस का एक केस मिलने पर कोविड-19 ओमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट संक्रमण की रोकथाम को लेकर आज दिनाँक 22 दिसम्बर, 2021 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमे सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सचिव आपदा प्रबंधन एव पुनर्वास विभाग, सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, पुलिस महानिदेशक तथा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की उपस्थिति में ऑमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया तथा समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को वायरस से बचाव के लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की समुचित व्यवस्था एवं इसके अतिरिक्त ऑमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण को रोकने से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समस्त जनपदों को कोविड जाँच तथा टीकाकरण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाने तथा दिन-प्रतिदिन ऑमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिए गया। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर नाइट कफ्यू अथवा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया गया।

You May Also Like