रानीखेत को जिले के रूप में मिलेगी मान्यता: अजय भट्ट

Please Share

रानीखेत: सड़क मार्ग से गैरसैंण में आयोजित होने वाले बजट सत्र के लिए रवाना हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कुछ देर रानीखेत में रुके। यहां कार्यकर्ताओं नें फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रेसवार्ता में राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए सरकार द्वारा कराये कार्यों का बखान किया। साथ ही उन्होंने पलायन रोकने के लिये बनाई योजना भी बताई।

रानीखेत को जिला बनाये जाने के लिये पूर्व सरकार के समय उनके द्वारा कई पत्र सीएम को लिखे जाने की बात पर, अब उनकी पार्टी की सरकार में जिला बनाए को लेकर सवाल किया गया तो, इस पर उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार पूरा खजाना खाली कर गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 4 साल का कार्यकाल सरकार का बाकी है, ऐसे में रानीखेत को इस दौरान जिला बनाया जायेगा। वहीँ नैनीसार में जिंदल ग्रुप द्वारा बनाये जा रहे स्कूल पर भट्ट के उस समय इसके विरोधियों के पक्ष में रहने पर उन्होंने कहा कि इस पर वे एक पत्र सरकार को लिख चुके हैं और यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

You May Also Like

Leave a Reply