दिल्ली हिंसा: केजरीवाल की सेना तैनाती की मांग खारिज, हिंसा पर खुद गृह मंत्रालय की पैनी नज़र

Please Share

नई दिल्ली:  दिल्ली में हो रहे हंगामे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की पूरी निगाहें हैं। आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सिलसिलेवार तरीके से हालात की जानकारी ली।  पुलिस हर घंटे की जानकारी और हालातों की जानकारी गृह मंत्रालय को लगातार भेज रही है। उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हालात खराब हैं लिहाजा सेना की तैनाती की जाए।  गृह मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली को पर्याप्त अर्धसैनिक बल मुहैया कराए गए हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताजा हालातों के बारे में समीक्षा रिपोर्ट ली।  सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि हर घंटे की समीक्षा रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जाए।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सेना लगाने के विषय में जो बयान दिया था उसे सिरे से खारिज कर दिया गया है क्योंकि दिल्ली में ऐसे कोई हालात नहीं हैं जिससे सेना लगानी पड़े. इसके पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली की हालत बेहद खराब हैं और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सेना लगाई जाए.

You May Also Like