करोड़ो की संम्पत्ति का वारिस होने के बाद भी लाडले बेटे ने की अपनी माँ की हत्या,जानिए वजह

Please Share

विकासनगर: जय पंडित ने आखिर क्यों अपनी मां की हत्या करने के बाद खुद की जीवन लीला समाप्त करने का कदम उठाया? यह प्रश्न हर किसी के मन में उठ रहा है। परिवार के सदस्य भी इसे लेकर काफी हैरान हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के साथ ही मनोचिकित्सक का भी मानना है कि क्रोध, कुंठा और नशे के कारण ही जय पंडित ने ऐसा कदम उठाया। जानकारी के अनुसार जय पंडित के पिता रिटायर्ड अधिकारी थे। उनकी करोड़ों की संपत्ति है। बेलोवाला में फार्महाउस के साथ ही 28 कमरों का हॉस्टल और डेयरी है। वर्ष 2015 में देवभूमि इस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पासआउट जय के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। जय ने बीबीएचआर का कोर्स किया था। वह चार बहनों का एकलौता भाई था और सबसे छोटा होने के चलते सभी का लाडला था।

उसने दोस्त अंकित श्रीवास्तव को अपने साथ बिजनेस करने के लिए बुलाया था। दोनों की डूंगा गांव में सीमेंट सरिए का काम शुरू करने की योजना थी। ऐसे में प्यार-दुलार और ऐशो आराम की जिंदगी के बीच वह नशे में डूब गया।  नशे की लत के चलते जय को दो माह के लिए राजपुर रोड स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। लेकिन उसमें कोई खास सुधर नही हुआ।

You May Also Like