बर्फबारी नहीं होने से साहसिक खेलों पर पड़ा बुरा असर

Please Share

पिथौरागढ़: बर्फबारी नहीं होने से पिथौरागढ़ ज़िले में होने वाले साहसिक खेलों पर खासा असर पड़ा है। बर्फ नहीं होने से मुनस्यारी जिले में स्थित खलियाटॉप में इस बार स्कीइंग नहीं हो पा रही है जिससे पर्यटक भी खासे मायूस हैं। वहीँ अब तक कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा हर वर्ष कराया जाने वाला स्कीइंग प्रशिक्षण भी शुरू नहीं हो पाया है जिससे आयोजक भी निराश है। आयोजकों का कहना है पिछले वर्षो में जनवरी तक अच्छी बर्फबारी हो जाया करती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया जिस वजह से स्कीइंग नहीं हो पा रही है।  हालांकि आयोजकों ने इस माह में बर्फबारी की उम्मीद जताई है। 

You May Also Like

Leave a Reply