पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं प्रवीण तोगड़िया

Please Share

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी ऐलान किया है कि उनकी नवगठित पार्टी गुजरात की 15 सीटों सहित देश भर की करीब 100 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे अयोध्या, मथुरा या वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी भी वाराणसी की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

डाॅ. प्रवीण तोगड़िया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए जो सपने दिखाए थे। वो सपने केवल सपने बनकर ही रह गए। उन सपनों को जुमला बनाकर रख दिया गया। प्रवीण भाई तोगड़िया का कहना है कि उन्होंने सरकार बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत की, लेकिन उनको किनारे कर दिया गया। भाजपा की जो छवि थी। वह अब टूटने लगी है। पार्टी राम मंदिर और रोजगार को लेकर अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई। किसानों को भी छला गया। इसके अलावा उन्होंने कई गंभीर सवालों को लेकर भी सरकार को समय-समय पर घेरने का काम किया है।

You May Also Like