हरिद्वार पुलिस एंव एसटीएफ ने मिलकर किया 04 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बडी डकैती का खुलासा, कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 गिरफ्तार

Please Share
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 08.07.2021 को जनपद हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स, निकट शंकर आश्रम, हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द, निवासी मयूर विहार, आर्यनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा मु.अ.सं 370/2021 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया।

हरिद्वार पुलिस एंव एसटीएफ ने मिलकर किया 04 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बडी डकैती का खुलासा, कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 गिरफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »

घटना को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया गया तथा मुख्यालय स्तर से जनपद हरिद्वार पुलिस के साथ एसटीएफ, एफएसएल एंव अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अल्प समय में दिनांक 11/07/2021 को घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त, सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी कल्लरहेडी गंगोह जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश उम्र 20 वर्ष, हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी थल इनायतपुर स्याना जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश उम्र 24 वर्ष व अभि हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी ग्राम राजपुर छाजपुर गढी बुढाना जिला मुजफफरनगर उत्तरप्रदेश हाल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूडकी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बडी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नगद, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर (रंग काला) व दो अदद नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी।

हरिद्वार पुलिस एंव एसटीएफ ने मिलकर किया 04 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बडी डकैती का खुलासा, कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 08 गिरफ्तार 3 Hello Uttarakhand News »

यह भी पढ़ें: Video: डेल्टा प्लस वैरियेन्ट को देखते हुए आगामी काँवड़ यात्रा हुई स्थागित, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश

पुलिस ने पूछताछ के बाद 5 अन्य आरोपियों के नाम सामने आए, जो घटना में शामिल थे, सतीश चैधरी पुत्र महेन्द्र सिह निवासी गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी यारपुर भवन जिला शामली उत्तरप्रदेश, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिह निवासी ग्राम बासोती शिकारपुर जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश (बर्खास्त सिपाही उत्तरप्रदेश), नितिन मलिक पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी ग्राम कुरमाली शामली उत्तरप्रदेश व सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर कोतवाली नगर बुलंदशहर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश को दिनांक 12/07/2021 को खतौली बार्डर से गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्तों के कब्जे से सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 06 किलोग्राम व 10 लाख रूपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान की वित्तीय स्वीकृति, देखें किस किस ज़िले में मिली स्वीकृति

घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त विकास उर्फ हिमाशुं निवासी रोहणी दिल्ली व जैकी उर्फ प्रदीप राठोर निवासी कोतवाली नगर बुलन्दशहर फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दविशें दी जा रही है। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैग से सम्बन्धित है जिनका मुख्य सरगना इन्द्रपाल चैधरी उर्फ ताऊ का जेल में होना ज्ञात हुआ है, जिसका सरगना वर्तमान में सतीश चैधरी है। इस गैग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है।
घटना के बाद कार्यवाही करते हुए घटना के अल्प समय में अनावरण में सम्मिलित कर्मियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा 20000 रू का नकद इनाम एंव घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिकों को मेडल देने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें: Video: महाराज ने दिये पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सभी रिक्त पदों को भरने के निर्देश, कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने पर उत्तराखंड सरकार देगी दोगुना अनुदान

You May Also Like