Video अत्यंत दुखद, केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही धाम में हुआ एक बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन अधिकारी की मौके पर ही मौत

Please Share
Rudraprayag: केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा हो गया। रविवार दोपहर को हेलीकॉप्टर की पंखे के चपेट में आने से एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम अमित सैनी बताया है जो उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे।
रविवार के दोपहर को वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे। श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी।
 रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान जब अमित सैनी हेलीकॉप्टर के पास जा रहे थे तो टेल रोटर (पीछे के पंखे) की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई।
[बता दें कि केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल,2023 से शुरू होने जा रही है।

You May Also Like