हरिद्वारः पांच महीने पूर्व हरिद्वार जिले में एक दलित किशोरी के साथ गैंगरेप के कथित मामले में पीएमओ की ओर से प्रमुख सचिव उत्तराखंड को पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामले की दोबारा से जांच के आदेश दिए गए हैं।गौरतलब है कि पथरी थाना क्षेत्र के गाढ़ोवाली गांव में दलित किशोरी (14 साल) के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाई को यहीं रोक दिया। मामले की कार्रवाई रूकने के बाद असंतुष्ट पीड़िता के परिजनों ने पीएमओ समस्या समाधान पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज की।पीएमओ से प्रमुख सचिव उत्तराखंड को मामले का संज्ञान लेकर जरूरी कार्रवाई के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। शासन स्तर से एसएसपी हरिद्वार को मामले में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि मामले में निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। हैलो उत्तराखंड न्यूज़ को दिए गए अपने बयान में पथरी थानाअध्यक्ष गजेन्द्र बहुगुणा ने कहा कि किशोरी से गैंगरेप का मामला आया था, लेकिन जांच में कोई गैंगरेप से संबंधित कोई सच्चाई नहीं पाई गई जिसके बाद मामला क्लोज दिया गया। उन्होंने कहा कि तथाकथित पीड़िता की अपोजिट पक्ष के साथ आपसी रंजिश होने के कारण मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है।