डीएम के त्वरित आदेश पर राजस्व टीम ने मारा छापा, खनन माफिया फरार

Please Share

हरिद्वार: डीएम दीपक रावत के आदेश के बाद राजस्व प्रशासन की टीम ने तहसीलदार सुनैना राणा के नेतृत्व में अवैध खनन की शिकायतों को लेकर छापेमारी की। आबिदपुर, भगतनपुर  तथा खिजरपुर में कई जगहों पर टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें हजारों घन मीटर अवैध खनन होना भी पाया गया। तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कई जगह छापेमारी की गई। टीम के आने की सूचना पाकर खनन करने वाले तो भाग खडे हुये, लेकिन  खुदाई वाली कई जगहों की पैमाइश की गई, जिनमें से एक जगह 2,800 घनमीटर अवैध रूप से खनन होना भी पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।

आपको बता दें कि इस पूरे क्षेत्र में अनुमति की आड़ में बहुत बड़े पैमाने पर खेतों से रेत-बालू का खनन किया जाता है। जिसकी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिलती रहती हैं। इस बार खिजरपुर में आजाद पुत्र शौकत के नाम से 1,500 घनमीटर मिट्टी के उठाने की अनुमति जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई थी। इसी की आड मे पूरे क्षेत्र मे कई जगह खेतो से खनन किया जा रहा था। जिसकी शिकायतें भी स्थानीय ग्रामीणो द्वारा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से की जा रही थी।

You May Also Like

Leave a Reply