एसएसपी हरिद्वार ने भ्रष्टाचार में लिप्त महिला उपनिरीक्षक को किया निलंबित

Please Share

भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाली और विवेचना में लापरवाही बरतने वाली महिला उप निरीक्षक को एसएसपी हरिद्वार ने निलंबित कर दिया है।

दरअसल रूड़की के एक थाने में सह कर्मचारी ने सिड़कुल थाने की महिला उपनिरीक्षक ममता गोला पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। व्यक्ति ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसका संज्ञान लिया गया और दोषी पाए जाने पर महिला उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया हैं।

एसएसपी कृष्ण कुमार ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया किकोतवाली रूड़की में पंजीकृत मुकदमें की विवेचना में लापरवाही व गंभीर अनियमितता बरतने पर ममता गोला को निलंबित कर दिया गया है। उन्हांने बताया कि जांच में पाया गया कि एक मुकदमें में आरोपी के खिलाप 420 की धारा लगनी थी लेकिन उप निरीक्षक द्वारा आरोपी पर धाराएं नहीं लगाई गई। और पैसों की सांठ-गांठ कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि उप निरीक्षक द्वारा आरोपी से मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रूपए लिए गए थे।

You May Also Like

Leave a Reply