Video: Uttarakhand; अब कोविड कर्फ्यू 29 जून तक, दुकाने शनिवार रविवार को छोड़ सप्ताह में खुलेंगी पांच दिन, होटल रेस्टोरेंट व बार को भी इस बार दी गयी है छूट

Please Share
देहरादून: कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 
नई गाइडलाइन्स इस प्रकार से होंगी;

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Police: साइबर क्राइम ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260, वित्तीय साइबर धोखाधड़ी को लेकर साइबर हेल्पलाइन संचालन प्रारम्भ

  • 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगी।
  • जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।
  • होटल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगी।
  • समस्त सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।
  • चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये, केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री, यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी। इसके लिये आरटीपीसीआर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
  • राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आरटीपीसीआर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें: Video: Uttarakhand; सिंचाई विभाग के टेंडर आवंटन को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिया यह बयान

You May Also Like