VIDEO Mussoorie: सीआरपीएफ व मसूरी पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च, की लोगों से मतदान करने की अपील

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
मसूरी (Mussoorie): विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में लाइब्रेरी चौक से मॉल रोड होते हुए भगत सिंह चौक, मलिंगार चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों द्वारा भयमुक्त मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी क्षेत्र में 5 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है, जहां पर जिलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है और यदि यहां पर किसी भी प्रकार से मतदान प्रभावित किया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शहर में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिसमें कुल 68 लोगों ने भाग लिया व लोगों से अपील कि गई कि मतदान जरूर करें।
 
 
 

You May Also Like