VIDEO Mussoorie: अस्पताल नहीं तो वोट नहीं-राज्य आंदोलनकारी पूरण जुयाल

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट:

मसूरी (Mussoorie): मसूरी सेंट मैरी अस्पताल में लंबे समय से ओपीडी खोलने की मांग पूरी न होने पर राज्य आंदोलनकारी पूरण जुयाल के नेतृत्व में आज मसूरी वासियों ने बंद पड़े सैंट मैरी अस्पताल के सामने “अस्पताल नहीं तो वोट नहीं” का नारा देकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया।

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी पूरण जुयाल ने कहा कि सेंट मैरी अस्पताल को खोलने की लंबे समय से मांग चल रही है, लेकिन इस अस्पताल को अभी तक खोला नहीं गया। उन्होंने कहा कि मसूरी शहर के अंदर एकमात्र सेंट मैरी अस्पताल है, जो शहर के बीच में है और लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा की अगर इस अस्पताल में ओपीडी नहीं खोली जाती है, तो हम विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वंही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी मांग है कि सेंट मैरी अस्पताल को फिर से खोल कर अस्पताल में ओपीडी खोली जाए, जिससे यहां लोगों को परेशानी ना हो।
 

You May Also Like