मसूरी (Mussoorie), 30.12.2021; मसूरी देहरादून मार्ग किंगक्रेग पर एक बलेनो कार संख्या UP16 CY 5745 गांधी चौक से आते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे पर टकरा गई, जिससे कार सड़क पर ही पलट गई। कार में 5 लोग सवार थे जो चोटिल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा कार से निकाल कर 108 के माध्यम से मसूरी सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की कार तेज रफ्तार से आ रही थी और एक खंभे से टकरा गई, जिससे कार सड़क पर ही गिर गई। उन्होंने कहा कि इसमें सवार लोगों को हल्की चोटे आई है, जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।