VIDEO Mussoorie: 31 दिसम्बर को लेकर बसों का किंगक्रेग तक ही हो रहा है संचालन, यात्री खासा परेशान

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
मसूरी (Mussoorie): 31st को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को किंक्रेग पर ही रोका जा रहा है, जिससे 31st को लेकर मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है। परिवहन निगम द्वारा गांधी चौक व मैसोनिक लोज पर बने दफ्तर पर ताला लगाए गया है। लोगों को 3 किलोमीटर पहले ही उतार दिया जा रहा है जिससे लोग पैदल चलकर व टैक्सी से गांधी चौक व पिक्चर पैलेस मॉल रोड पर आ रहे हैं। लोगों को टैक्सी में ज्यादा पैसा देना पद रहा है। मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों कहना है कि बसों का गांधी चौक पर ना पहुंचने से हम लोगों को बड़ी परेशानियां हो रही है हमें 3 किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: VIDEO Mussoorie: किनक्रेग के पास एक बलेनो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे कार सवार

पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 31st को लेकर पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी का रूप कर रहे हैं, जिससे वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिसको लेकर गांधी चौक व मैसोनिक लॉज पर आ रही बसों को 2 किलोमीटर पहले ही रोका जा रहा है।

You May Also Like