मसूरी (Mussoorie): पहाड़ों की रानी मसूरी में पुराने साल की बिदाई और नए साल का स्वागत पर्यटकों ने बड़ी धूमधाम के साथ किया। पर्यटकों ने नये साल का स्वागत नाच गाने से किया।
वंही प्रदेश सरकार द्वारा जारी रात गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई। होटलों में रात्रि 12 बजे के बाद भी कार्यक्रम आयोजित होते रहे व लोग आराम से बाजारों में घूमते हुए नजर आए। मसूरी के एक होटल में आयोजित एक्का नाइट में भी देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।
वंही होटल में पहाड़ी पकवान बनाये गए, जिसका पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। पर्यटकों का कहना है कि पुराने साल को बाई बाई और नए साल का स्वागत हम बड़े ही धूमधाम के साथ कर रहे है। उन्होंने कहा कि मौसम बहुत ठण्डा है पर फिर भी हम खूब इंजॉय कर रहै है।