उत्तराखंड: Video; राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा सेवा भारती के स्वयं सेवकों को दिए गए 200 खाद्यान किट, खाद्यान सामग्री कोरोना महामारी में आजीविका और बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों तक पहुँचायी जाए-राज्यपाल

Please Share
देहरादून 05 जून, 2021: आज उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा सेवा भारती के स्वयं सेवकों को 200 खाद्यान किट जरूरतमंदो/असहाय लोगों को बांटने के लिए प्रदान की। खाद्यान सामग्री से भरे वाहनों को वितरण के लिए राजभवन से रवाना किया गया। किट में आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, चीनी, सैनेटरी नेपकिन आदि सामग्री दी गयी।

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन कर सऊदी अरब में नौकरी दिलाने एवं नाबालिग से छेड़छाड़ व शारीरिक शोषण का प्रयास करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह खाद्यान सामग्री कोरोना महामारी में आजीविका और बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों तक पहुँचायी जाये। स्वयं सेवकों के माध्यम से राशन किट पात्रों को चिन्हित कर वितरित की जायेंगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड19 बुलेटिन: आज 16 लोगों की मौत, 619 नए कोविड19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 2531, अब तक ब्लैक फंगस मरीज़ों की संख्या 279

You May Also Like