नैनीताल: Video: विशव पर्यावरण दिवस के मौके पर एन सी सी छात्र छात्राओं द्वारा किया गया बृक्षारोपण

ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: सरोवर नगरी व अन्य तमाम जगहों पर आज विशव पर्यावरण दिवस के मौके पर नैनीताल के डीएसबी केम्पस 79 एनसीसी बटालियन के छात्र छात्राओं द्वारा अपने घरों के आसपास वृक्षारोपण कर आम जनमानस को सन्देश दिया गया। छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। कई छात्र छात्राओं ने जहां फलदार बृक्ष को रोपण किया, वही 79 एनसीसी बटालियन के कैडिट हर्षित जोशी व खुशाल ने पदम् यानी पय्या का वृक्ष लगाया।

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन कर सऊदी अरब में नौकरी दिलाने एवं नाबालिग से छेड़छाड़ व शारीरिक शोषण का प्रयास करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

केडिट जोशी ने बताया कि पय्या का वृक्ष कई तरह से महत्वपूर्ण है। इसे देव वृक्ष भी कहा जाता है। जबकि पय्या वृक्ष को व पीपल के बृक्ष को मामा भांजा माना जाता है। इसी प्रकार कई अन्य कैडिट ने अपने अपने घरों के आसपास फलदार वृक्ष लगातार छाया के साथ साथ आमदनी का भी जरिया बना डाला है। जिसमें नीबू, आड़ू, खुमानी, आदि फलदार वृक्ष लगाये गये हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड19 बुलेटिन: आज 16 लोगों की मौत, 619 नए कोविड19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 2531, अब तक ब्लैक फंगस मरीज़ों की संख्या 279