Uttarakhand: 23 अगस्त से होने वाले विधानसभा सत्र में हो सार्थक चर्चा, आम जनता से जुड़े मुद्दों पर हो चर्चा, विपक्ष से भी सहयोग की उम्मीद- मुख्यमंत्री धामी

Please Share
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को विधानसभा में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि “हम चाहते हैं कि आगामी 23 अगस्त से प्रारम्भ होने वाला विधानसभा सत्र अच्छे ढंग से संचालित हो, आम जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक विचार विमर्श हो। राज्य के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा हो।” उन्होंने उसके लिये विपक्ष से भी सहयोग की अपेक्षा की।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने रक्षाबंधन मिलन समारोह में किया प्रतिभाग, कहा-माताओं, बहनों के आशीर्वाद से मिलती है सकारात्मक प्रेरणा, प्रदेश के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान संचालित होने वाली कार्यवाही में पूरे मनोयोग से विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा राज्य हित से जुड़े विषयों पर सकारात्मक रूप से राज्य सरकार कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के काबुल में फंसे लोगों को वापस लाने के लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने नागरिकों को जो वहां फंसे हैं, उन्हें वापिस लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को, जो वहां फंसे हैं, उन्हें वापिस लाने का प्रयास जारी है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से वार्ता भी की जा रही है।

You May Also Like