Dehradun: दुःखद, क्लेमेंट टाउन में बाइक दुर्घटना में जोमैटो (Zomato) डिलीवरी बॉय की अस्पताल में हुई मौत

देहरादून: दून पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि 19-08-2021 की रात, जोमैटो (Zomato) में डिलीवरी का काम करने वाला ओम प्रकाश ठाकुर रात के समय बाइक पर डिलीवरी के लिए जा रहा था। लेकिन सुभाष नगर में उसकी बाइक अनियंत्रण होकर हादसे का शिकार हुई, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हुए।
Read this also: US President Joe Biden Live from White House, Afghanistan-Taliban Crisis
मौके से घायल ओम प्रकाश ठाकुर को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित किया गया, जिसका आज दिनांक 20-08- 2021 को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।

ओम प्रकाश ठाकुर पुत्र शुभेंदु ठाकुर हाल निवासी सत्य साईं वाली गली, सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून, मूल रूप से के-394, गली नंबर 6, महिपालपुर, नियर सूर्य मंदिर स्कूल, दिल्ली का रहने वाला था, जिसकी उम्र 24 वर्ष बताई गई।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तक “उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर” एवं “युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प” पत्रिका का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एवं मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में किया विमोचन