पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, स्थानीय नागरिक की मौत, पांच गंभीर घायल

Please Share

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई और 5 नागरिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान ने ये हरकत तब की है, जब यूरोपियन यूनियन के सांसद वहां के हालात का जायजा लेने के लिए कश्मीर के दौरे पर हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है।

मंगलवार को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था। हालांकि इसमें भारत को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान की हरकतों का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में गोलाबारी शुरू की थी। इस दौरान पाक सेना ने सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागे गए।

You May Also Like