BREKING : तो क्या सच में क्रेशर वालों का एजेंट बने उप निदेशक खनन!

Please Share

हल्द्वानी: हल्द्वानी और लालकुआ समेत अन्य नदियों में खनन को लेकर इन दिनों मामला गर्माया हुआ है। वाहन डंपर और टिपर चालकों और अन्य वाहन स्वामियों ने महापंचायत शुरू कर दी है। उनका आरोप है कि उप निदेश्क राजपाल लेघा क्रेशर स्वामियों के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। आए दिन वाहन स्वामियों को धमकाते रहते हैं। कभी किराए के नाम पर तो कभी बेवहज वहनों की चेकिंग के नाम पर परेशान किया जाता है।

वाहन स्वामियों ने खनन उपनिदेशक राजपाल लेघा को बर्खास्त करने की मांग है। वाहन स्वामियों ने लालकुआं विधायक को नवीन दुम्का को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वाहन स्वामियों ने क्रेशर वालों पर भी के उत्पीड़न का लगाया आरोप लगाया है। वाहन स्वामियों को आरोप है कि क्रेशरों के 16 रुपये भाड़ा कम करने से वाहन स्वामियों को खास नुकशान उठाना पड़ रहा है। इसमें उप निदेशक खनन राजपाल लेघा भी उनका साथ दे रहे हैं। गोला नदी के 11 गेटांे में 7 हजार वाहन उप खनीज ढुलान का काम करते हैं। वाहन स्वामियों की हड़ताल से सरकार को एक दिन में ही कराड़ों का घाटा उठाना पड़ रहा है। जल्द हड़ताल समाप्त नहीं की गई, तो सरकार को भारी राजस्व घाटा हो सकता है।

You May Also Like