Pithoragarh Uttarakhnad: कम ब्याज दर पर घर बैठे लोन देने के नाम से हो सकती है ठगी

दीपक जोशी की रिपोर्ट:
पिथौरागढ़: वर्तमान में पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर *धन लक्ष्मी फाइनेन्स* के नाम से प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, आधार लोन, होम लोन व समस्त लोन घर बैठे 12 घण्टों में 4% सालाना ब्याज दर पर दिये जाने सम्बन्धी पोस्टर चस्पा किये गये हैं। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जनपद पिथौरागढ़ में धन लक्ष्मी फाइनेन्स नाम के कोई भी संस्था नहीं है।
आप को बतादें कि पिथौरागढ़ पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि इस प्रकार के लोगों के झांसे में न आयें, अन्यथा धोखेबाजी का शिकार हो सकते हैं। इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नज़र रखी गई है, जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु पिथौरागढ़ पुलिस के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05964-226651, 112 अथवा अपने नजदीकी थानें में सम्पर्क कर सकते है।

 

Pithoragarh Uttarakhnad: कम ब्याज दर पर घर बैठे लोन देने के नाम से हो सकती है ठगी 2 Hello Uttarakhand News »