उत्तराखंड: अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही, अवैध निर्माण ध्वस्त, मुकदमे के भी निर्देश

Please Share

रिपोर्टर: राजपाल शर्मा

रुद्रपुर: रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प के पार्क में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध निर्माण कर अपना आशियाना बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अतिक्रमण करने वाले लोगों पर गाज गिरना तय मन जा रहा है। पार्क में कब्जे की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शिकायत को सही पाया और अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं।

बता दें कि एक समय ट्रांजिट कैंप की जमीन सेना के नाम पर थी, जिसके बाद यहां बांग्लादेशी शरणार्थियों को बसा दिया गया और कई ब्लॉक में बांट दिया गया। वहीँ बच्चों के खेलने के लिए पार्क की जगह भी छोड़ी गई। आज भी हर ब्लॉक मौजूद है लेकिन, ए-ब्लॉक की तस्वीर बदल रही है। यहां मौजूद पार्क के अधिकांश भाग पर लोगों का अतिक्रमण हो गया है।

मामले में स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की, तो तहसीलदार, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे। शिकायत को सही पाया गया तो मौके पर हो रहे निर्माण को ना सिर्फ रुकवा दिया गया बल्कि, अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए।

You May Also Like