कश्मीर के गांदरबल में चल रहा सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, लगाए गए पैरा कमांडो

Please Share

श्रीनगरः घाटी के  गांदरबल जिले के नारानाग के ऊपरी जंगल क्षेत्र में 25 किलोमीटर के इलाके में पिछले 10 दिनों से अधिक समय से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इसमें सेना के पैरा कमांडो शामिल किए गए हैं। अब तक इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि कुछ अन्य आतंकियों के इलाके में होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य की घोषणा के बाद यह आतंकियों के खिलाफ  सबसे बड़ा ऑपरेशन है। सेना और पुलिस के एसओजी की ओर से टेंपररी ऑपरेशनल बेस (टीओबी) भी स्थापित किए गए हैं ताकि गुरेज से घुसपैठ कर इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों को निचले इलाकों में दाखिल होने से पहले मार गिराया जाए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान 27 सितंबर को रात में करीब साढ़े आठ बजे पहला कांटेक्ट हुआ जिसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफ लता मिली। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन को जारी रखा गया और तीसरे दिन एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया। यह आतंकियों का एक बड़ा दल हो सकता है जो बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर से घुसपैठ कर दाखिल हुआ हो।

You May Also Like