पिता शेर तो बेटा सवाशेर-जोशीमठ के अजय भंडारी ने इस कहावत को सच किया

Please Share

पिता शेर तो बेटा सवाशेर-जोशीमठ के अजय भंडारी ने इस कहावत को सच किया 2 Hello Uttarakhand News »

शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी से इस बार 40 उत्तराखण्ड के जांबाज पासआउट होकर सेना में अफसर बने हैं। जिसमें से उत्तरप्रदेश से 74, हरियाणा से 49 और उत्तराखंड से 40 नौजवान अफसर बने हैं।

इन्ही 40 जावाजों में पैनखंडा के अजय भंडारी भी एक हैं। भारतीय सैन्य अकादमी में अपने बेटे अजय भंडारी के कंधों पर उन्ही के पिता डाक्टर कुशल सिंह भंडारी ने सितारे लगाए। जहां पिताजी नें गाँव की 500 साल पुरानी लोकसंस्कृति रम्माण को यूनेस्को तक पहुँचाकर विश्व सांस्कृतिक को विरासत बनाया तो वहीं बेटे नें आईएमए से पीओपी पासआउट कर सलूड -डूंग्रा गाँव (पैनखंडा), जोशीमठ का नाम रोशन किया है। देहरादून मे कल भारतीय सैन्य अकादमी से सलूड गाँव के डाक्टर कुशल सिंह भंडारी के पुत्र अजय भंडारी अफसर बनकर भारतीय सेना में शामिल हो गये है।

हैलो उत्तराखण्ड टीम की तरफ से सभी जवाजों को शुभकामनाएं।

You May Also Like

Leave a Reply