4 जुलाई से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की दिकक्तें काफी बढ़ने वाली है। रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के निर्माण के चलते 5 ट्रेनों को आगामी 15 जुलाई तक के लिए निरस्त कर दिया गया है, इसका सबसे बड़ा असर 9 तारीख से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा पर पड़ेगा।
सहारनपुर रेल लाइन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते ठप पडे रेलवे के संचालन की वजह से बांद्रा एक्सप्रेस, कोची वैली एक्सप्रेस, त्रिपुरा ऐक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, इंदौरी ऐक्सप्रेस बाधित रहेंगी ।
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात कर बताया कि देहरादून से इंदौर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस 7, 8 और 14 जुलाई को स्थगित रहेगी ।
वहीं इंदौर से देहरादून जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस 8, 9 और 15 जुलाई को रद्द रहेंगी।
कोचुवेली से देहरादून जाने वाली कोचुवेली एक्सप्रेस सात जुलाई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा उज्जैनी एक्सप्रेस 4, 5, 11 और 12 जुलाई को ठप रहेगी।
वहीं देहरादून से कोचुवेली जाने वाली कोचुवेली एक्सप्रेस 10 जुलाई को नहीं चलेगी। देहरादून से मदुरई जाने वाली मदुरई एक्सप्रेस 7 जुलाई से 14 जुलाई तक वाया शामली होकर जायगी।
वहीं देहरादून से ओखा जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस नौ जुलाई को निरस्त रहेगी।