उत्तराखंड को मिलने वाली है तीन नये जजों की सौगात..15 मई को हो सकती है नियुक्ति

Please Share

उत्तराखंड  हाईकोर्ट को अब जल्द ही 3 नये न्यायधीश मिल जाएगें। न्यायिक प्रकिया में तेजी लाने के लिए और लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए हाईकोर्ट में नये जजों को नियुक्त किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार

 इन जजों में सीनियर अधिवक्ता मनोज तिवारी,सीनियर अधिवक्ता शरद शर्मा और अधिवक्ता लोकपाल सिंह होंगे। जो शपथ लेने के बाद 15 मई को अपना कार्यभार संभाल सकते हैं।

बता दें कि वर्तमान में उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की संख्या सात है जिनमें मुख्य न्यायधीश के.एम जोसेफ समेत जस्टिस (राजीव शर्मा, सुधांशु धुलिया, वी.के बिष्ट, आलोक सिंह, सर्वेश गुप्ता औऱ यू.सी ध्यानी) है। नये जजों की नियुक्ति के बाद ये संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।

You May Also Like

Leave a Reply