कल उत्तराखंड आ रहे हैं रेल मंत्री सुरेश प्रभु, राज्य को मिल सकता है तोहफा

Please Share

 उत्तराखंड की जनता को अब जल्द ही रेल की सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल सुबह 9 बजे केदारनाथ में पूजा अर्चना कर बद्रीनाथ को रवाना होंगे। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि सुरेश प्रभु चारधाम रेल विस्तार योजना की भी सौगात उत्तराखंड को दे सकते हैं।

बता दें कि 13 मई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु बद्रीनाथ धाम पहुंचकर लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे चार धाम रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। चारधाम रेल प्रोजेक्ट के शिलान्स के इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी मौजूद होने की खबर है। जिसके लिए केदारनाथ प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी है।

You May Also Like

Leave a Reply