PM मोदी की नई कैबिनेट में शामिल हुए कई नए चेहरे, लिस्ट जारी

Please Share

दिल्‍ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में कई पहली बार मंत्री होंगे। पीएम मोदी और उनकी मंत्रियों की टीम के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद सामने आए नामों ने राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हासिल की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नई सरकार में मंत्री बनने वाले नेताओं को फोन किया है। शपथ ग्रहण से पहले शाम 5 बजे उन्हें पीएम के घर आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि बुधवार से, पीएम मोदी और अमित शाह के घरों पर कई बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनके बारे में नई कैबिनेट में महत्वपूर्ण निष्कर्षों में से एक के रूप में बात की जा रही है। जिसमें कई नए चेहरों को मौका मिला है। तो कई पुराने साथियों का साथ भी बनाए रखा है। नई केबिनेट के मंत्रियों की एक सूची जारी की गई है। जिसमे अमित शाह, रविशंकर प्रसाद,पीयूष गोयल,स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, किरन रिजीजू, सुषमा स्वराज,राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान,डॉ हर्षवर्धन, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपाद नाइक ,नरेंद्र सिंह तोमर ,सुरेश प्रभु, राव इंद्रजीत सिंह, वीके सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, डीवी सदानंद गौड़ा, बाबुल सुप्रियो, प्रकाश जावड़ेकर, रामदास आठवले, जितेन्द्र सिंह, निरंजन ज्योति, परषोत्तम रूपाला, थावर चंद गहलोत को एक बार फिर से केबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है।

यह होंगे पहली बार केबिनेट में शामिल

बता दें कि केबिनेट मंत्री की जो सूची सामने आई है उसमें रतन लाल कटारिया,रमेश पोखरियाल निशंक ,आरसीपी सिंह ,जी. किशन रेड्डी, सुरेश अंगदी ,ए. रवींद्रनाथ, कैलाश चौधरी, प्रल्हाद जोशी, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, सुब्रत पाठक ,देवश्री चौधरी, रीता बहुगुणा जोशी को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी आज दुबारा पीएम की शपथ लेंगे। उनके शपथ समारोह में करीब 6500 मेहमान शामिल होने वाले हैं। पिछली बार शपथ ग्रहण में करीब पांच हज़ार मेहमान शामिल हुए थे।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक बांग्लादेश और श्रीलंका के राष्ट्रपति के अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल होंगे।

You May Also Like