Video Pithoragarh: जनपद पिथौरागढ में प्राईवेट विद्यालयों पर मनमानी का आरोप, धरने पर बैठे राज्य आन्दोलनकारी गोपू महर

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथोरागढ़: जनपद पिथौरागढ में लगातार अभिभावकों की प्राईवेट विद्यालयों के प्रति चल रही शिकायतों को देखते हुए जिले के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी गोविन्द सिंह महर ने इसकी शिकायत तमाम प्राईवेट विद्यालयों के प्रबंधक समिति के सम्मुख रखी। इस पर उनकी और से कोई उचित कार्यवाही नही किऐ जाने पर यह विषय जिला शिक्षा अधिकारी के सम्मुख रखा, किंतु कोई सार्थक हल नही निकल पाया।
उन्होंने कहा कि प्राईवेट शिक्षा प्रबंधक आम जनता को जबरदस्ती शिक्षा के नाम पर लूट खसूट मचायें हुऐ है। सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा प्रणाली को ये विद्यालय नही मान रहे है, तथा सरकारी मानको की खुलेआम धज्जियां उडा रहे है। महर ने कहा कि जबतक इनकी मनमानी नही रूकती, जब तक वे नियमबद्ध तरीके से कार्य नही करते, तबतक वे नगर के गांधी चौक पर शांति पूर्वक आन्दोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनपद की जनता से मात्र 1 रू का समर्थन मांग रहे है जो कि इन मनमानी करने वाले संस्थाओं के खिलाफ जनहित याचिका दायर कर तमाम अभिभावकों को राहत प्रदान करेंगे।

You May Also Like