Video: नैनीताल: 79 यूके बटालियन एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली, जलियांवाला बाग में शहीद हुए हिन्दुस्तानियों को किया गया याद

Please Share
ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में भी वैशाखी व जलियांवाला बाग काण्ड की याद के अवसर पर 79 यूके बटालियन एनसीसी के कैडेट द्वारा नैनीताल नगर में रैली निकाली। इस मौके पर एनसीसी के छात्र छात्राओं ने तल्लीताल गांधी चौक पर नुक्कड नाटक का मंचन किया। कलाकारो ने जलियांवाला बाग काण्ड को मंचन के माध्यम से दर्शाया, जिसमें सन्देश दिया गया कि आखिर किस प्रकार जनरल डायर ने हिन्दुस्तानियो पर अत्याचार करे। आज भी शहीद हुए हिंदुस्तानी को याद किया जाता है। मंच के द्वारा श्रदांजलि भी दी गयी। मंच से कहा गया कि जब तक सूरज चाँद रहेगा, ये जलियांवाला बाग हमें याद रहेगा।
“प्लास्टिक मुक्त भारत” के उद्देशय को लेकर कैडेटों ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस मैके में शहीद स्मृति पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसबी परिसर के 150 कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक दूरी व मास्क का पूरा ध्यान रखा गया।

You May Also Like