Video: बंगा पानी धारचुला तहसील के सिलिंग खर्तोली में ग्रामीण सडक सुविधा न होने पर, पूरा गाँव बैठा धरने पर

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़: धारचुला तहसील के अन्तर्गत आने वाले सिलिंग खर्तोली सडक सुविधा के अभाव को देखते हुऐ उक्त स्थान पर शासन द्वारा सडक स्वीकृति की गयी जिसके उपरांत वर्ष 2016 में लो नि वि डीडीहाट द्वारा सर्वे कर सडक कटिंग हेतु जाब पिल्लर भी गाड दिये गये किंतु विगत 4 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी सडक कटिंग का कार्य प्रारंभ नही किया गया। जिसके कारण एक वृहद क्षेत्र आज भी सडक की सुविधा से वंछित रह गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त के संबध में ग्रामीणों द्वारा प्रसासनिक व लो नि वि के अधिकारियों को बार बार अवगत कराया गया किंतु किसी ने भी ग्रामीणों की नही सुनी। जिस कारण समस्त ग्रामीणों ने आज उमरगाडा सिलिंग मोटर मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर शासन प्रसासन को चेताया है कि जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान किया जाऐ एंव ग्रामीण सडक का कार्य सीघ्र प्रारम्भ किया जाए। धरना प्रदर्शन में समस्त सिलिंग, उमरगाडा, खर्तोली के ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Video: बंगा पानी धारचुला तहसील के सिलिंग खर्तोली में ग्रामीण सडक सुविधा न होने पर, पूरा गाँव बैठा धरने पर 2 Hello Uttarakhand News »

 

You May Also Like