बजट 2020: जानिए क्या हुआ महंगा क्या हुआ सस्ता

Please Share

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट 2020-21 पेश किया ।  बजट में कई ऐसे एलान किए गए हैं जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल आने वाले कई प्रोड्क्ट्स महंगे और सस्ते हुए हैं । जूते,फर्नीचर और ऑटोमोबाइल अब आपको महंगा खरीदना होगा । वहीं सीतारमण ने न्यूजप्रिंट  पर आयात शुल्क पांच प्रतिशत घटाने का एलान किया है ।

ये प्रोट्क्टस हो जाएंगे महंगे-
1- फर्नीचर
2-जूते-
3-आयातित चिकित्सा उपकरण
4-सिगरेट
5-तम्बाकू उत्पाद
6-दीवार के पंखे
7-बरतन
8-कच्ची चीनी
9-स्किम्ड मिल्क
10-कुछ मादक पेय
11-कृषि आधारित पशु उत्पाद
12-तांबा
13-मिट्टी का लोहा
14- ऑटोमोबाइल

निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को राहत देते हुए कर कानूनों को सरल बनाने के लिए नई वैकल्पिक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की है ।  इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी ।  2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की छूट बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कर नहीं लगेगा ।

You May Also Like