मिशन शक्ति: जानिए वह सैटेलाइट जिसे लियो में ए-सैट ने किया नष्‍ट

Please Share

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 12:10 मिनट पर देश के नाम एक संदेश दिया। चुनावों से पहले इस संदेश को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत अब दुनिया के उस एलीट क्‍लब का हिस्‍सा बन गया, जहां पर अब अंतरिक्ष में बैठे दुश्‍मन को भी खत्‍म किया जा सकता है। भारत की ए-सैट मिसाइल ने लो अर्थ ऑर्बिट यानी लियो में स्थित एक सैटेलाइट को नष्‍ट किया।

भारत का था सैटेलाइट

सरकार के सूत्रों के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि ए-सैट ने जिस सैटेलाइट को गिराया है वह एक भारतीय सैटेलाइट था जो सेवा में नहीं था। ए-सैट को सुबह करीब 11:46 मिनट पर लॉन्‍च किया गया। इस मिसाइल ने लियो में 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक सैटेलाइट को सिर्फ तीन मिनट के अंदर ढेर कर दिया। पूरा टेस्‍ट तीन मिनट के अंदर पूरा हुआ। इस प्रोजेक्‍ट को पीएम मोदी ने ‘मिशन शक्ति’ नाम दिया और टीवी पर आकर इस बारे में ऐलान किया।

You May Also Like