11 अप्रैल मतदान के दिन रहेगा अवकाश, संस्थान, कार्यालय, स्कूल, बैंक सभी रहेंगे बंद

Please Share
देहरादून: उत्तराखण्ड में लोकसभा के सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन 11 अप्रैल (गुरूवार) को प्रदेश में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों/मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
वहीँ मतदान तिथि 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी बैंक, कोषागार एवं उप-कोषागार भी बन्द रहेंगे।
सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने समस्त जिलाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जारी किये हैं।

You May Also Like