उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका, बढ़ सकती हैं लोगों की मुसीबतें…

Please Share

देहरादून:उत्तराखंड के कई जिलों में एक बार फिर बुधवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है। देर शाम से ही कई जगहों पर भारी बारिश हुई है जिसने लोगों की मुसीबतों को फिर से बढ़ा दिया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बारिश का कहर यूं ही जारी रहने वाला है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिसके चलते लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई भारी बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में भारी तबाही मचाई। लगातार हुई भारी बारिश के चलते जहां मैदानी इलाकों में सड़कों में पानी भर गया तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। एक ओर जहां कई जगहों पर बादल फटने से लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है तो वहीं कई जगहों पर भू-स्खलन से मार्ग अवरूद्ध होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है।

You May Also Like