टिहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार…

Please Share

टिहरी: टिहरी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने पिछले 4 सालों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। दरअसल, अभियुक्त चमन लाल निवासी कोटीग्राम पट्टी मनियार का विवाह वर्ष 1991 में मीना पुत्री बसन्त राम निवासी पात पट्टी सारज्यूला नई टिहरी के साथ हुआ था। जिससे अभियुक्त के दो बच्चे हैं। युवक पर आरोप है कि उसने साल 2010 में पहली पत्नी को बिना तलाक दिये ग्राम बिरोगी में दूसरा विवाह कर लिया।

युवक की पहली पत्नी ने टिहरी गढ़वाल के न्यायालय में अभियुक्त के विरूद्ध बिना तलाक लिये दूसरा विवाह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध समन वारण्ट जारी किये गये। लेकिन अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित न होकर घर से फरार हो गया। साल 2014 से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। वहीं पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि अभियुक्त गुजरात राज्य के आनन्द विहार  में स्थित होटल ग्रांड नक्षत्र में कुक का कार्य कर रहा था और चोरी -छिपे कभी-कभी अपने ससुराल बिरोगी में आता था। इस दौरान पुलिस द्वारा मुखबीर के जरिये मिली सूचना के आधार पर लगातार मफरूर की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी। पुलिस ने बुधवार शाम को अभियुक्त को उसके ससुराल ग्राम बिरोगी तहसील गजा से गिरफ्तार कर लिया है।

You May Also Like