Uttarakhand: IAS दीपक रावत बने कुमाऊँ कमिश्नर एवं श्री आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के निर्देशक

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने IAS दीपक रावत को प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल एवं निदेशक, उरेड़ा के पदभार से अवमुक्त कर आयुक्त कुमायूँ मण्डल एवं श्री आर.एस. टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के निदेशक की ज़िम्मेदारी दी है। साथ ही उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

Uttarakhand: IAS दीपक रावत बने कुमाऊँ कमिश्नर एवं श्री आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के निर्देशक 2 Hello Uttarakhand News »