नहीं थम रहा इन गांवों के बीच पेयजल विवाद

Please Share

रिपोर्ट: कृष्णपाल सिंह रावत

थत्यूड: जौनपुर विकासखंड के दबाली और डुंडा गांव के बीच पानी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा। जहाँ दबाली के ग्रामीणों का कहना है, कि मुख्य श्रोत से पानी ले जाया जायेगा तो उनके खिलाफ पुरजोर विरोध व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही डुंडा गांव के लोगों का कहना है, कि यह हमारा पैतृक श्रौत है और यहां से पानी आपूर्ति करेंगे, जिसको लेकर दोनों गांवों की बैठक की गई, जिसमें पानी को लेकर सहमति न बनने से अभी तक दोनों गांव असमंजस में है।

You May Also Like