उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में 3 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मिलेंगे ये फायदे

Please Share

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई  है। बैठक में तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं।  सरकार ने आज की कैबिनेट में  फैसला लिया है कि इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर 50 फ़ीसदी या फिर अधिकतम 15 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी, इसके अलावा बस में पर्यटन का प्रचार जरूरी होगा। मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड एडवेंचर समिट 2022 के लिए टूर नालेज पार्टनर तय करे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में 33 प्रतिशत और मैदानी में 25 प्रतिशत ऋण सब्सिडी है। फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री) और एडवेंचर टूर आपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया को पार्टनर बनाया गया है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-

  • वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नियमावली 2002 में किया गया संशोधन
  • इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर 50 फ़ीसदी या फिर अधिकतम15 लाख तक की मिलेगी सब्सिडी
  • बसों में पर्यटन का प्रचार होगा अनिवार्य
  • रामनगर में होगा एडवेंचर टूर समिट
  • एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फिक्की होंगे पार्टनर
  • डीम्ड वन क्षेत्र की परिभाषा की गई तय
  • अब 5 हेक्टेयर वन क्षेत्र को माना जायेगा डीम्ड वन क्षेत्र
  • पहले 10 हेक्टेयर से अधिक को डीम्ड वन क्षेत्र माना जाता था

You May Also Like